फुटनोट
a सामान्य युग पहली सदी में, बर-नबा नाम के लेवी ने अपनी ज़मीन बेच दी और उससे मिली रकम को उसने यरूशलेम में रहनेवाले ज़रूरतमंद मसीहियों के लिए दान कर दिया। बर-नबा की जायदाद या तो इस्राएल देश में या कुप्रुस में थी। या फिर उसने यरूशलेम के इलाके में यह ज़मीन कब्र के लिए हासिल की होगी।—प्रेरितों 4:34-37.