फुटनोट
b सच्चे मसीही जानते हैं कि इंसानी सरकारें अकसर वहशियाना सलूक करती हैं, फिर भी वे बाइबल की हिदायत के मुताबिक सरकारों को ‘प्रधान अधिकारी’ मानकर उनके अधीन रहते हैं। (रोमियों 13:1) लेकिन जब ये अधिकारी उन्हें परमेश्वर के कानून के खिलाफ काम करने का हुक्म देते हैं, तो वे ‘मनुष्यों की आज्ञा से बढ़कर परमेश्वर की आज्ञा का पालन करते हैं।’—प्रेरितों 5:29.