फुटनोट
b एक वक्त पर पौलुस और चार और मसीही मंदिर गए ताकि खुद को व्यवस्था की माँगों के मुताबिक शुद्ध करें। उस वक्त तक, व्यवस्था खत्म हो चुकी थी, फिर भी पौलुस ने यरूशलेम के पुरनियों की सलाह पर ऐसा किया। (प्रेरितों 21:23-25) लेकिन, कुछ मसीहियों को शायद ऐसा लगा होगा कि अगर वे पौलुस की जगह होते तो मंदिर कभी न जाते, न ही ऐसी रस्म को कभी पूरा करते। उस ज़माने में भी हर इंसान का विवेक अलग-अलग फैसला करता था, आज भी ऐसा ही है।