फुटनोट
a बाइबल का भूगोल (अँग्रेज़ी) किताब में डेनिस बाली नाम का लेखक कहता है: “बाइबल के ज़माने में उस देश की जो हरियाली थी, वह समय के गुज़रते काफी बदल गयी।” वजह क्या थी? “इंसान को चूल्हा जलाने और घर बनाने के लिए लकड़ी की ज़रूरत पड़ी और इसलिए . . . उसने पेड़ों को काटना शुरू किया और इस तरह देश पर मौसम का बुरा असर पड़ने लगा। वातावरण में इंसान की दखलअंदाज़ी का नतीजा यह था कि मौसम बिगड़ने लगा और यह खराब मौसम ही . . . धीरे-धीरे देश की बरबादी की सबसे बड़ी वजह बन गया।”