फुटनोट
a मूल यूनानी भाषा में शब्द “पीड़ाओं” का असल मतलब है, “बच्चे को जन्म देते वक्त होनेवाली पीड़ाएँ।” (मत्ती 24:8, किंगडम इंटरलीनियर) यह दिखाता है कि बच्चे को जन्म देते समय एक स्त्री को जिस तरह दर्द उठता है, उसी तरह संसार की समस्याएँ तेज़ी से बढ़ेंगी, और भी गंभीर होती जाएँगी और लंबे समय तक रहने के बाद आखिरकार भारी क्लेश के साथ खत्म होंगी।