फुटनोट
a इस लेख में “चमत्कार” शब्द का मतलब वही है जिसकी परिभाषा एक बाइबल कोश में दी गयी थी: “लौकिक संसार में होनेवाली ऐसी घटनाएँ जिनके पीछे इंसान की या कुदरत की जानी-मानी शक्तियों से बढ़कर किसी शक्ति का हाथ होता है। इसलिए इन्हें किसी अलौकिक ताकत का काम बताया जाता है।”