फुटनोट
a ये शब्द शायद यरूशलेम के मंदिर के हाकिम के काम की ओर इशारा करते हैं। रात को पहरा देते वक्त, वह यह देखने के लिए मंदिर के चक्कर लगाता था कि लेवी पहरेदार अपनी-अपनी जगहों पर तैनात हैं और जाग रहे हैं या सो गए। अगर कोई पहरेदार सोता हुआ मिलता, तो उसे डंडे से पीटा जाता और बड़ी शर्मनाक सज़ा देने के लिए उसका बाहरी वस्त्र जला दिया जाता था।
क्या आपको याद है?
• मसीहियों के लिए अपनी आध्यात्मिक पहचान की रक्षा करना क्यों बेहद ज़रूरी है?
• हम अपनी मसीही पहचान को पक्का कैसे कर सकते हैं?
• जब आपके सामने सवाल आता है कि किसे खुश करें, तो क्या बातें आपको सही फैसला करने में मदद दे सकती हैं?
• मसीहियों के नाते अपनी पहचान का हर पल एहसास होना कैसे हमारे आनेवाले कल को सँवारेगा?