फुटनोट
a गैलिलियो दूसरों को मुँहतोड़ जवाब देता था और ताने मारने में कोई कसर नहीं छोड़ता था। इस तरह उसने फिज़ूल में अपने लिए बड़े-बड़े दुश्मन खड़े कर लिए थे। इतना ही नहीं, जब उसने यह साबित करने की कोशिश की कि सूर्य-केंद्र का सिद्धांत बाइबल से मेल खाता है, तो उसने यह दिखाया मानो धर्म के बारे में उसे बहुत जानकारी है। और इससे चर्च के अधिकारी और भी भड़क उठे।