फुटनोट
b पौलुस के ‘शरीर का कांटा’ क्या था, यह बाइबल साफ-साफ नहीं बताती। यह शायद उसकी कमज़ोर नज़र या कोई और बीमारी थी। या फिर ‘शरीर के कांटे’ का मतलब वे झूठे प्रेरित और दूसरे लोग हो सकते हैं, जिन्होंने पौलुस के प्रेरित होने के अधिकार पर और उसकी सेवा पर उँगली उठायी थी।—2 कुरिन्थियों 11:6, 13-15; गलतियों 4:15; 6:11.