फुटनोट
c कुछ विद्वानों का कहना है कि गौरैया के ज़मीन पर गिरने का मतलब सिर्फ उसकी मौत नहीं है। वे कहते हैं कि मूल भाषा में यहाँ इस्तेमाल किए गए शब्दों का मतलब, दाने की तलाश में ज़मीन पर आना भी हो सकता है। अगर उन शब्दों का यही मतलब है, तो यह आयत दिखाती है कि परमेश्वर न सिर्फ गौरैया की मौत पर, बल्कि दिन-भर में वह जो-जो करती है, उसका पल-पल ध्यान रखता और उसका पालन-पोषण करता है।—मत्ती 6:26.