फुटनोट
b एनोश के पैदा होने से कई साल पहले, यहोवा ने आदम से बातें की थीं। और फिर जब हाबिल ने बलि चढ़ायी थी तो यहोवा ने उसे कबूल किया था। यहाँ तक कि कैन के गुस्से से पागल होकर अपने भाई का कत्ल करने से पहले भी, यहोवा ने कैन से बातचीत की थी। यह दिखाता है कि एनोश के दिनों के बारे में जब कहा गया है कि लोग ‘यहोवा को पुकारने’ लगे, तो इसका मतलब है कि वे सच्ची उपासना करने के लिए यहोवा को नहीं पुकार रहे थे, बल्कि उन्होंने एक नए तरीके से या एक अलग मायने में यहोवा का नाम लेना शुरू किया था, जो झूठी उपासना से जुड़ा था।