फुटनोट
a कुछ बाइबल अनुवादों में, इस आयत में शब्द “एक हाथ” को बदलकर “एक घड़ी” (NHT; नयी हिन्दी बाइबिल) इस्तेमाल किया गया है, जो कि समय का हिसाब है। मगर, बाइबल की मूल भाषा में जो शब्द इस्तेमाल किया गया उसका असली मतलब पक्के तौर पर एक हाथ ही है। एक हाथ की लंबाई करीब 45 सेंटीमीटर होती है।