फुटनोट
b उसी तरह, पौलुस ने अपने खत में यह समझाने के लिए कि परमेश्वर और उसके आत्मा से अभिषिक्त ‘पुत्रों’ के बीच एक नया रिश्ता कायम हुआ है, एक ऐसे कानूनी रिवाज़ की मिसाल दी जिससे रोम साम्राज्य के मसीही अच्छी तरह वाकिफ थे। (रोमियों 8:14-17) अँग्रेज़ी किताब संत पौलुस रोम में कहती है: “लेपालकपन या गोद लेने का रिवाज़ दरअसल एक रोमी रिवाज़ था, और रोम के परिवारों में यह बहुत आम था।”