फुटनोट
c अगर देश का कानून कोई और शपथ लेने की माँग नहीं करता, तो ये शपथ इस्तेमाल किए जाते हैं जो परमेश्वर का आदर करती हैं। दूल्हा यह शपथ लेता है: “मैं — [लड़के का नाम] मसीही पतियों के लिए बाइबल में दिए गए नियमों के मुताबिक तुम्हें — [लड़की का नाम] अपनी पत्नी कबूल करता हूँ। और यह भी कबूल करता हूँ कि मैं यहोवा परमेश्वर के ठहराए शादी के बंधन में बँधकर तुम्हें आखिरी साँस तक दिलो-जान से प्यार करता रहूँगा।” दुलहन यह शपथ लेती है: “मैं — [लड़की का नाम] मसीही पत्नियों के लिए बाइबल में दिए गए नियमों के मुताबिक तुम्हें — [लड़के का नाम] अपना पति कबूल करती हूँ। और यह भी कबूल करती हूँ कि मैं यहोवा परमेश्वर के ठहराए शादी के बंधन में बँधकर तुम्हें आखिरी साँस तक दिलो-जान से प्यार करती रहूँगी और गहरा आदर भी दूँगी।”