फुटनोट
b हिलाने की भेंट में, खमीर के साथ पकायी गयी दो रोटियों को याजक अकसर अपनी हथेलियों पर रखकर ऊपर उठाता था और फिर दायें-बायें हिलाता था। इस तरह हिलाना दिखाता था कि यहोवा को बलिदान की गयी चीज़, उसे भेंट के तौर पर पेश की जा रही है।—इंसाइट ऑन द स्क्रिप्चर्स्, भाग 2 का पेज 528 देखिए; इसे यहोवा के साक्षियों ने प्रकाशित किया है।