फुटनोट
a बाइबल विद्वान, एल्बर्ट बार्न्स् मानते हैं कि यीशु की इस हिदायत का, कि “कलीसिया से कह दे,” यह मतलब हो सकता है, “उन लोगों से बात करना जिन्हें ऐसे मामलों की जाँच करने का अधिकार दिया गया है, यानी चर्च के नुमाइंदे। यहूदियों के अराधनालय में ऐसे पुरनिए हुआ करते थे, जो न्यायी के तौर पर सेवा करते थे और जिनके सामने इस तरह के मामले पेश किए जाते थे।”