फुटनोट
a यूनानी समाज में शिक्षा को बहुत अहमियत दी जाती थी। तीमुथियुस के ज़माने के एक शख्स प्लूटार्क ने लिखा: “अच्छी शिक्षा से अच्छे गुण बढ़ाए जाते हैं। . . . मेरा मानना है कि इस शिक्षा की बदौलत ही एक इंसान नैतिकता के ऊँचे आदर्शों पर चल पाता है और खुश रह पाता है। . . . बाकी सब चीज़ें बेकार, मामूली और ज़रा-भी ध्यान देने लायक नहीं।”—मोराल्या, I, “बच्चों की शिक्षा।” (अँग्रेज़ी)