फुटनोट
a इसी से मिलती-जुलती बात ओवन गिंगरिच ने भी लिखी, जो हावर्ड यूनिवर्सिटी में खगोल-विज्ञान के खोजकर्ता और प्रोफेसर हैं। उन्होंने लिखा: ‘जीव-जंतु का अध्ययन करने से हमें शायद ही इस सवाल का जवाब मिले कि इंसानों में एक-दूसरे के लिए परवाह दिखाने की फितरत क्यों होती है। क्योंकि इसका सही जवाब यह है कि परमेश्वर ने हमें कई खूबियों के साथ बनाया है और उनमें से एक है, हमारा विवेक (सही-गलत की समझ)।’