फुटनोट
c गौर कीजिए कि एलिय्याह ने उनसे कहा: तुम बलि को “आग न लगाना।” कुछ विद्वानों का कहना है कि इस तरह के मूर्तिपूजक कभी-कभी ऐसी वेदी तैयार करते थे, जिसके नीचे एक नली छिपी होती थी। इसी नली के ज़रिए वे आग भेजते थे, ताकि देखनेवालों को यह लगे कि बलि को चमत्कारिक तरीके से आग लगायी गयी है।