फुटनोट
a जैसे ही कलीसिया के सचिव को पता चलता है कि उसकी कलीसिया के एक भाई या बहन को दूसरी कलीसिया के इलाके के वृद्धाश्रम में रखा गया है, तो उसे फौरन उस कलीसिया के प्राचीनों को इस बारे में इत्तला करना चाहिए। ऐसा करना न सिर्फ मददगार होगा बल्कि प्यार का सबूत भी होगा।