फुटनोट
b एक पेटू इंसान वह होता है जो हर समय खाने का लालच करता है और ठूँस-ठूँसकर खाता है। यह समस्या दरअसल एक इंसान की सोच या उसके दिमाग से शुरू होती है। इसलिए एक इंसान पेटू है या नहीं, यह उसके वज़न से नहीं, बल्कि खाने के मामले में उसके रवैए से पता चलता है। शायद एक इंसान का वज़न सामान्य हो या वह दुबला-पतला भी हो, मगर फिर भी वह पेटू हो सकता है। दूसरी तरफ, कुछ लोगों में मोटापा किसी बीमारी की वजह से या खानदानी हो सकता है। तो फिर एक इंसान खाने के मामले में कितना लालची है, इससे तय होता है कि वह पेटू है या नहीं, न कि उसके वज़न से।—1 नवंबर, 2004 की प्रहरीदुर्ग में “पाठकों के प्रश्न” देखिए।