फुटनोट
a गौर कीजिए कि ऊपर बतायी आयतों और इस आयत में क्या फर्क है: “मरियम उठकर शीघ्र ही” इलीशिबा से मिलने गयी। (लूका 1:39) यह तब की बात थी, जब मरियम की सिर्फ सगाई हुई थी, शादी नहीं। हो सकता है, इलीशिबा के यहाँ जाने के लिए उसने यूसुफ से पूछा न हो। लेकिन शादी के बाद ऐसा नहीं था। बाइबल के मुताबिक उनके बेतलेहेम जाने का फैसला यूसुफ ने लिया था, मरियम ने नहीं।