फुटनोट
b अनुमान लगाया गया है कि योना के दिनों में इसराएल की राजधानी, सामरिया में करीब 20,000 से 30,000 लोग रहे होंगे। इससे पता चलता है कि सामरिया की आबादी, नीनवे की आबादी की एक-चौथाई भी नहीं थी। जब नीनवे शहर फल-फूल रहा था, तब शायद यह पूरी दुनिया का सबसे बड़ा शहर रहा होगा।