फुटनोट
b एक राजा की ज़िम्मेदारियाँ निभाते वक्त दाविद ने एक चरवाहे के गुण दिखाने के साथ-साथ एक मेम्ने के गुण भी दिखाए। जैसे मेम्ना अपने चरवाहे के भरोसे रहता है, उसी तरह दाविद ने महान चरवाहे, यहोवा पर भरोसा दिखाया कि वह मुसीबतों में उसे पनाह देगा और ज़िंदगी में सही राह दिखाएगा। दाविद ने पूरे यकीन के साथ कहा कि “यहोवा मेरा चरवाहा है, मुझे कुछ घटी न होगी।” (भज. 23:1) गौरतलब है कि यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले ने यीशु की तुलना एक मेम्ने से करते हुए कहा कि यह “परमेश्वर का मेम्ना” है।—यूह. 1:29.