फुटनोट
a मिस्र से निकलने के बाद इसराएली, कनान देश में कदम रखने के लिए तैयार थे। यह वही देश था, जिसे देने का वादा परमेश्वर ने अब्राहम से किया था। लेकिन जब इसराएल के दस जासूसों ने उस देश के बारे में गलत ब्यौरा दिया, तो लोग मूसा के खिलाफ कुड़कुड़ाने लगे। इसलिए यहोवा ने उन्हें 40 साल तक वीराने में भटकते रहने की सज़ा दी। यह समय, विद्रोही पीढ़ी के सभी लोगों के मिटने के लिए काफी था।