फुटनोट
a यीशु की “दूसरी भेड़ें” हज़ार साल के खत्म होने पर ही परमेश्वर के बेटे कहलाएँगी। फिर भी, वे परमेश्वर को अपना “पिता” बुला सकते हैं, क्योंकि उन्होंने परमेश्वर को अपना समर्पण किया है। इस मायने में वे यहोवा के उपासकों से बने परिवार के सदस्य कहलाए जा सकते हैं।—यूह. 10:16; यशा. 64:8; मत्ती 6:9; प्रका. 20:5.