फुटनोट
b मत्ती की किताब बताती है कि पूरब देश से आए लोगों ने “अपना-अपना खज़ाना खोलकर” यीशु को सोना, लोबान और गंधरस तोहफे में दिए। दिलचस्पी की बात है कि यीशु के परिवार को ये महँगी-महँगी चीज़ें एकदम सही समय पर मिली थीं। क्योंकि यीशु के माँ-बाप गरीब थे और जल्द ही उन्हें दूसरे देश में जाकर आसरा लेना था।—मत्ती 2:11-15.