फुटनोट
a पुराने ज़माने में जब कच्ची धातु के ऊपर और नीचे “अंगारों का ढेर” जलाकर उसे पिघलाया जाता था तो उसमें से धातुएँ निकलती थीं। जब कोई हमारे साथ बुरा व्यवहार करता है और हम उसे प्यार दिखाते हैं तो इससे उनका मन पिघलता है और उसके बढ़िया गुण दिखायी देते हैं।