फुटनोट
b कुछ विद्वान कहते हैं कि निर्गमन 32:10 में यहोवा की यह बात “मुझे मत रोक” दरअसल मूल इब्रानी भाषा में एक मुहावरा है, जिसका मतलब न्यौता देना हो सकता है। यह असल में मूसा को यहोवा और इसराएलियों के बीच “खड़े” होने या बिचवई बनने का एक न्यौता था। (भज. 106:23; यहे. 22:30) बात चाहे जो भी हो, हम देखते हैं कि मूसा ने यहोवा के सामने बेझिझक अपने दिल की बात कह दी।