फुटनोट
b इस ‘दबे हुए धीमे शब्द’ का स्रोत शायद वही स्वर्गदूत होगा जिसने 1 राजा 19:9 में ‘यहोवा का वचन’ एलिय्याह को पहुँचाया था। आयत 15 में इस स्वर्गदूत को सिर्फ “यहोवा” कहा गया है। शायद हमें उस स्वर्गदूत का ध्यान आए जिसने यहोवा के कहे मुताबिक वीराने में इसराएलियों को रास्ता दिखाया था और जिसके बारे में परमेश्वर ने कहा: “उस में मेरा नाम रहता है।” (निर्गमन 23:21) हम यह दावे के साथ तो नहीं कह सकते, लेकिन गौरतलब है कि यीशु धरती पर आने से पहले “वचन” यानी यहोवा के सेवकों से बात करनेवाला खास प्रवक्ता था।—यूहन्ना 1:1.