फुटनोट
e मगर रूस ने साक्षियों के खिलाफ फिर से ‘मानव अधिकारों की यूरोपीय अदालत’ में मुकद्दमा चलाए जाने की अपील की। लेकिन 22 नवंबर, 2010 में पाँच न्यायधीशों के ग्रैंड चैंम्बर ने उनकी अपील ठुकरा दी। और इस तरह 10 जून, 2010 को सुनाया गया फैसला आखिरी था और उस पर अमल किया जाना था।