फुटनोट
a तसवीरों के मामले में भी इसे लागू किया जा सकता है। हालाँकि हम खुद के देखने के लिए तसवीरें ले सकते हैं, लेकिन इन्हें दूसरों में बाँटने का हक शायद हमें न हो। इसके अलावा, तसवीरों में जो लोग होते हैं उनका नाम और पता दूसरों को देने से पहले हमें इस बारे में सोच लेना चाहिए।