फुटनोट
b जर्मनी में नात्ज़ियों द्वारा किया गया जनसंहार इस बात का उदाहरण है कि कैसे एक सरकार ने कुछ धार्मिक समूहों और जातियों का सफाया करने की कोशिश की। सन् 1917 और 1991 के बीच सोवियत संघ में भी उस समय की सरकारों ने धार्मिक समूहों की आज़ादी छीन ली थी।