फुटनोट
a मूल भाषा के जिस शब्द का अनुवाद यहाँ “कूड़ा” किया गया है, उसका मतलब “कुत्तों के सामने फेंका हुआ बचा-खुचा बेकार का खाना,” “गोबर” या “मल” भी हो सकता है। एक बाइबल विद्वान कहता है कि पौलुस का मतलब था, “किसी बेकार, घिनौनी चीज़ को छोड़ देना और उससे कोई भी नाता न रखना।”