फुटनोट
a अगर गर्भ में पल रहे बच्चे में कोई दोष हो या बहुत सारे भ्रूण गर्भ में तैयार होने लगें, तो क्या किया जाए? गर्भ में पल रहे भ्रूण को जानबूझकर नष्ट करना गर्भपात होगा। ‘इन विट्रो गर्भाधान’ प्रक्रिया से गर्भ में एक-से-ज़्यादा बच्चों का तैयार होना बहुत आम है (कभी जुड़वाँ बच्चे तो कभी तीन या उससे ज़्यादा बच्चे)। इससे खतरे बढ़ जाते हैं, जैसे वक्त से पहले बच्चों का जन्म होना, माँ का बहुत ज़्यादा खून बहना वगैरह। जिस औरत के गर्भ में एक-से-ज़्यादा बच्चे पलने लगते हैं उससे शायद कहा जाए कि वह खुद चुने कि वह कितने बच्चे चाहेगी। नतीजा, एक या उससे ज़्यादा भ्रूणों को नष्ट करना पड़ सकता है। ऐसा करना जानबूझकर गर्भपात करवाना है और यह कत्ल के बराबर है।—निर्ग. 21:22,23; भज. 139:16.