फुटनोट
a मूल भाषा में शब्द “दुनिया की शुरूआत” का एक मतलब है, इंसान के बच्चे पैदा होना। इससे ज़ाहिर होता है कि यीशु ने जब “दुनिया की शुरूआत” का ज़िक्र किया तो वह पहली इंसानी संतानों के बारे में बात कर रहा था। तो फिर, उसने सिर्फ हाबिल का ज़िक्र क्यों किया, उसके बड़े भाई कैन का ज़िक्र क्यों नहीं किया, जो धरती पर पैदा होनेवाली सबसे पहली संतान था? क्योंकि कैन ने अपने फैसले और कामों से ज़ाहिर किया कि उसने जानबूझकर परमेश्वर यहोवा के खिलाफ बगावत की थी। इसलिए अपने माँ-बाप की तरह, उसे भी न तो दोबारा ज़िंदा किया जाएगा, न ही पाप से छुटकारा मिलेगा।