फुटनोट
a कई विद्वान कबूल करते हैं कि कानून-व्यवस्था के तहत, अपराधी को पहले मार डाला जाता था, फिर उसकी लाश को सूली पर लटकाया जाता था। मगर सबूत दिखाते हैं कि पहली सदी के आते-आते, यहूदियों ने कुछ अपराधियों को ज़िंदा सूली पर लटकाया था और उनकी मौत सूली पर ही हुई थी।