फुटनोट
b पैराग्राफ 8: [2] इन आयतों में बतायी गयी घटनाओं में से एक है, ‘चुने हुओं को इकट्ठा करना।’ (मत्ती 24:31) इसलिए ऐसा लगता है कि महा-संकट का पहला भाग पूरा हो जाने के बाद और हर-मगिदोन का युद्ध शुरू होने से पहले, धरती पर बचे सभी अभिषिक्त जनों को स्वर्ग में जी उठाया जाएगा। यह हमारी समझ में हुई एक फेरबदल है, जो पिछली समझ की जगह लेगी, जिसके बारे में 15 अगस्त, 1990 की प्रहरीदुर्ग (अँग्रेज़ी) के पेज 30 पर दिए “पाठकों के प्रश्न” में बताया गया था।