फुटनोट
a कुछ लोगों का मानना था कि शायद परमेश्वर ने उन जानवरों को जलप्रलय के दौरान सुस्त कर दिया होगा जिससे उनकी भूख कम हो गयी होगी। हो सकता है, परमेश्वर ने ऐसा किया हो। लेकिन एक बात पक्की थी कि जलप्रलय के दौरान जहाज़ में मौजूद सभी की जान बचाने का अपना वादा उसने पूरा किया।