फुटनोट
e बहुत-से देशों की रिपोर्टें दिखाती हैं कि अपने साथी या बच्चों से दूर रहने की वजह से बहुत-से परिवारों में गंभीर समस्याएँ उठी हैं, जैसे शादी के बाहर यौन-संबंध, समलैंगिकता और परिवार के सदस्यों के बीच नाजायज़ संबंध। इसके अलावा, बच्चों को स्कूल में समस्याएँ आ सकती हैं। वे शायद गुस्सैल हो जाएँ, बहुत चिंता करने लगें, निराशा में डूब जाएँ, यहाँ तक कि खुदकुशी करने की भी कोशिश करें।