फुटनोट
a बारह साल के यीशु के साथ घटी जिस घटना का ज़िक्र खुशखबरी की किताब में किया गया है, सिर्फ उसी में यूसुफ का नाम आता है। उसके बाद, जिस किसी वाकए में यीशु की माँ और उसके दूसरे बच्चों के बारे में बताया गया है, वहाँ यूसुफ का ज़िक्र नहीं आता। एक ब्यौरे में यीशु को “मरियम का बेटा” कहा गया जहाँ यूसुफ का ज़िक्र नहीं किया गया है।—मरकुस 6:3.