फुटनोट
a इंसाइट ऑन द स्क्रिप्चर्स किताब कहती है कि जब वैज्ञानिक यह पता लगाने की कोशिश करते हैं कि हम क्यों बूढ़े होते और मरते हैं, तो वे एक अहम सच्चाई पर ध्यान देना भूल जाते हैं। वे इस बात को नहीं मानते कि सृष्टिकर्ता ने ही पहले इंसानों को मौत की सज़ा सुनायी थी। इस वजह से वे पूरी तरह नहीं समझ पाते कि हम क्यों बूढ़े होते और मरते हैं।—भाग 2, पेज 247.