फुटनोट
g यीशु ने जब आखिरी दिनों के बारे में भविष्यवाणी की तो उसने कहा, “जब तक इन राष्ट्रों के लिए तय किया हुआ वक्त पूरा न हो जाए, तब तक यरूशलेम [जो परमेश्वर की हुकूमत को दर्शाता था] इन राष्ट्रों के पैरों तले रौंदा जाएगा।” (लूका 21:24) इसका मतलब जब यीशु धरती पर था तब तक परमेश्वर की हुकूमत दोबारा शुरू नहीं हुई थी और यह तब तक शुरू नहीं होती जब तक कि आखिरी दिन शुरू नहीं होते।