फुटनोट
a हालाँकि शादीशुदा जोड़े एक-दूसरे को माफ करने और अपनी परेशानियों को सुलझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन बाइबल यह भी बताती है कि अगर एक साथी व्यभिचार कर बैठता है, तो निर्दोष साथी के पास यह फैसला लेने का पूरा हक है कि वह उसे माफ करेगा या तलाक देगा। (मत्ती 19:9) परमेश्वर का प्यार किताब के पेज 251-253 पर दिया अतिरिक्त लेख “तलाक और पति-पत्नी के अलग होने के बारे में बाइबल क्या कहती है” देखिए।