फुटनोट
d हालाँकि बाइबल के सभी लेखकों को पवित्र शक्ति से प्रेरणा मिली थी, इसके बावजूद परमेश्वर के वचन में ऐसी बातें भी दर्ज़ हैं, जो “समझने में मुश्किल” लगती हैं। इनमें पौलुस की लिखी कुछ बातें भी शामिल हैं। लेकिन परमेश्वर की पवित्र शक्ति आज सच्चे मसीहियों को बाइबल की सच्चाइयाँ समझने, “यहाँ तक कि परमेश्वर के गहरे रहस्यों” को समझने में मदद देती है।—2 पत. 3:16, 17; 1 कुरिं. 2:10.