फुटनोट
a मिसाल में, जब यह पुकार मचने लगती है, “देखो, दूल्हा आ रहा है!” (आयत 6) और जब दूल्हा आता है (आयत 10) इन दोनों के बीच कुछ समय गुज़रता है। आखिरी दिनों की शुरूआत से लेकर अब तक अभिषिक्त मसीही लगातार चौकस रहे हैं। उन्होंने यीशु की मौजूदगी की निशानी पहचानी है। और इस तरह वे जानते हैं कि यीशु, परमेश्वर के राज का राजा बनकर शासन कर रहा है। फिर भी जब तक वह नहीं आता तब तक उन्हें जागते रहना है।