फुटनोट
a अगर एक नौजवान भाई प्रौढ़ है, नम्र है और उसमें ऐसे गुण भी हैं जो मंडली में सेवा करने के लिए ज़रूरी होते हैं तो मंडली के प्राचीन, सहायक सेवक बनाने के लिए उसकी सिफारिश कर सकते हैं, भले ही उसकी उम्र 20 साल से कम हो।—1 तीमु. 3:8-10, 12; 1 जुलाई, 1989 की प्रहरीदुर्ग (अँग्रेज़ी) का पेज 29 देखिए।