फुटनोट
a यह कहना सही होगा कि उस मौके पर मौजूद ज़्यादातर लोग मसीही बन गए थे। क्योंकि प्रेषित पौलुस उन “पाँच सौ” लोगों को ‘भाई’ कहता है। उसने यह भी कहा, ‘उनमें से ज़्यादातर आज भी मौजूद हैं, मगर कुछ मौत की नींद सो गए हैं।’ इसलिए ऐसा लगता है कि जब यीशु ने प्रचार करने की आज्ञा दी, तो जिन्होंने इस आज्ञा को सुना, उन्हें पौलुस और दूसरे मसीही जानते थे।