फुटनोट
b फुटनोट: सेप्टुआजेंट का मतलब है, सत्तर। माना जाता है कि सेप्टुआजेंट बाइबल का अनुवाद काम मिस्र में, यीशु के जन्म से करीब 300 साल पहले शुरू हुआ था और शायद इसके 150 साल बाद पूरा हुआ। यह अनुवाद अब भी बहुत अहमियत रखता है, क्योंकि इसकी मदद से विद्वान इब्रानी शास्त्र के कुछ ऐसे शब्दों और हिस्सों का मतलब अच्छी तरह समझ पाते हैं, जिनका मतलब समझना मुश्किल है।