फुटनोट
b यहेजकेल 37:1-14 और प्रकाशितवाक्य 11:7-12 में ऐसी बात बतायी गयी है जो 1919 में हुई। यहेजकेल 37:1-14 की भविष्यवाणी यह दर्शाती है कि परमेश्वर के सभी लोग लंबे समय तक कैद में रहने के बाद 1919 में सच्ची उपासना के लिए वापस आए। लेकिन प्रकाशितवाक्य 11:7-12 यह दर्शाता है कि 1919 में उन अभिषिक्त भाइयों के एक छोटे-से समूह को नियुक्त किया गया, जो परमेश्वर के लोगों की अगुवाई कर रहे थे।